LG V60 ThinQ हो सकता है MWC 2020 में लॉन्च, डुअल-स्क्रीन फंक्शन से होगा लैस - Tech Review Wale

Breaking

Wednesday, 25 December 2019

LG V60 ThinQ हो सकता है MWC 2020 में लॉन्च, डुअल-स्क्रीन फंक्शन से होगा लैस


5G कनेक्टिविटी के अलावा LG V60 ThinQ में डुअल स्क्रीन फंक्शन होने का दावा है। यह संभवतः एलजी डुअल स्क्रीन एक्सेसरी के ज़रिए संभव होगा। इसका मतलब है कि फोन में तो एक ही स्क्रीन होगी। लेकिन एक्सेसरी को जैसे ही डिवाइस से कनेक्ट किया जाएगा। इसमें दूसरी स्क्रीन आ जाएगी।

No comments:

Post a Comment