Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, स्क्रीन के नीचे है सेल्फी कैमरा - Tech Review Wale

Breaking

Saturday, 29 February 2020

Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, स्क्रीन के नीचे है सेल्फी कैमरा


Vivo Apex 2020 में एक 48-मेगापिक्सल का बैक कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसे बेहतरीन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के लिए एक जिम्बल जैसी संरचना के अंदर सेट किया है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक स्टैंडर्ड ओआईएस प्रणाली की तुलना में वीवो एपेक्स 2020 से ली गई वीडियो को 200 प्रतिशत अधिक स्थिर बनाती है।

No comments:

Post a Comment