Realme 6 Pro और Realme 6 लॉन्च हुए भारत में, चार रियर कैमरे और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से हैं लैस - Tech Review Wale

Breaking

Thursday, 5 March 2020

Realme 6 Pro और Realme 6 लॉन्च हुए भारत में, चार रियर कैमरे और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से हैं लैस


Realme 6 और Realme 6 Pro की खासियत होल-पंच डिस्प्ले है। रियलमी 6 में सिंगल पंच होल सेल्फी कैमरा है और रियलमी 6 प्रो डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ आता है। रियलमी 6 प्रो पहला फोन है, जो ISRO द्वारा निर्मित NavIC के साथ आता है।

No comments:

Post a Comment